जानिए क्या है टूटे हुए नाखुनो को जोड़ने का तरीका

जानिए क्या है टूटे हुए नाखुनो को जोड़ने का तरीका
Share:

हर लड़की अपने चेहरे से लेकर हाथो तक हर चीजो परफेक्ट रखना चाहती है.अक्सर ऐसा होता है कि आप किसी पार्टी या फंक्शन में जा रही होती हैं और उस समय आपके खूबसूरत नाखून टूट जाते हैं. फिर आप उस नाखून को पूरा निकलाने लगती हैं, क्योंकि उस समय आपके पास दूसरा कोई ऑपशन भी नहीं होता. लेकिन

आज हम आपके लिए आज एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिससे कि आप अपने टूटे हुए नाखूनों को दोबारा जोड़ सकती हैं.
 
जरूरी सामान

1 टी बैग,1 बेस कॉट ,1 नेल पॉलिश

तरीका -

1-सबसे पहले, अगर आपके नाखूनों पर नेलपॉलिस लगी हुई हैं तो उसे हटा दें.

2-अब अपने नाखूनों का आकार देख कर उसकी शेप जैसा टी बैग को काट लें.

3-इसके बाद नाखूनों पर बेस कॉट लगाएं.

4-अब टी बैग को अपने नाखून पर रखें. इससे आपका टूटा हुआ नाखून टी बैग से कवर हो जाएगा.

5-इसे सुखने दें, सुखने के बाद इस पर अपनी मनपंसद रंग की नेलपॉलिश लगा लें.

बालो को शाइनी बनाने के कुछ खास तरीके

ट्रेंड में है कैप्स का फैशन

ये खूबसूरत पायल बढ़ाएगी आपके पैरो की खूबसूरती

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -