लगभग सभी घरों में छिपकलियां मौजूद होती हैं. गर्मियों के मौसम में ज्यादातर घरों की दीवारों पर छिपकलियां दिखाई दे जाती हैं. छिपकली बहुत जहरीली होती है. अगर यह किसी खाने में गिर जाए तो इंसान की मौत भी हो सकती है. आज हम आपको घर से छिपकलियों को भगाने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1- अगर आप अपने घर से छिपकलियों को भगाना चाहते हैं, तो थोड़े से कॉफी पाउडर में तंबाकू मिलाकर बॉल बना ले. अब इन बॉल्स को अपने घर के हर कोने में रख दें. इन बॉल्स को घर में रखने से आपके घर से छिपकलियां दूर हो जाएंगी.
2- अगर आप अपने घर से छिपकलियों को भगाना चाहते हैं, तो अपने घर के हर कोने में मोरपंख रखे. मोर पंख रखने से छिपकलियां घर से चली जाती हैं.
3- प्याज के इस्तेमाल से भी आप छिपकलियों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर मौजूद होता है, जिसकी गंध बहुत ही खराब होती है. अगर प्याज को अपने घर के हर कोने में रख देते हैं, तो इससे छिपकलियां घर से बाहर चली जाती है.
इन खूबसूरत वॉल रैक्स से सजाए अपना घर
हरे भरे पौधों से सजाएं अपना घर
इन तरीको से बनायें अपने बाथरूम को स्टाइलिश