शाओमी अपने नए स्मार्टफोन रेडमी एस2 को जल्द लॉन्च कर सकता है. रेडमी एस2 के लॉन्च कि खबरों को बल इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि शाओमी ने 10 मई को एक फोन लॉन्च करने की जानकारी दी है. रेडमी एस2 को लेकर पहले भी कुछ खबरें आ चुकी हैं.
शाओमी ने इससे पहले एक टीज़र पोस्ट किया था, जिस पर रेड और ब्लू कलर से 'S' नजर आया था. ये 'S' अक्षर एक बड़े पैराशूट पर लिखा हुआ नज़र आया था. रेडमी एस2 के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि चीन में फोन को टीना और 3सी सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है. चीन में लॉन्च के बाद फोन भारत में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है.
स्मार्टफोन को लेकर पहले जो खबरे आयी थी उसमें बताया गया था कि रेडमी एस2 में ऐंड्रॉयड ओरियो हो सकता है. स्मार्टफोन में यूजर्स को 5.99 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिल सकती है. प्रोसेसर और रैम की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा. 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर फोन में हो सकता है.
आसुस लॉन्च करेगा ज़ेनफोन लाइव एल1 स्मार्टफोन
कहीं आपका पावर बैंक नकली तो नहीं, ऐसे करे पहचान
अब मुश्किलों में ट्विटर, 33 करोड़ यूजर्स का पासवर्ड खतरें में