अगर आप अप्रैल में नया स्मार्ट फोन खरीदने का मन बना चुके हैं तो कुछ स्मार्टफोन अप्रैल महीने में भारत में भी लॉन्च होने वाले हैं. अप्रैल में आने वाले इन स्मार्टफोन में कम कीमत और ज्यादा कीमत दोने ही तरह के फोन शामिल होंगे. इन फोन में Asus Zenfone 5 भी शामिल है. फोन के फीचर्स की बात की जाए तो फोन में 4जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर रन करता है. फोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है और फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर काम करता है. इस फोन की कीमत 32 जीबी स्टोरेज के साथ 14,990 रुपये हो सकती है.
वनप्लस 6 फोन की बात करें तो फोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होगी और फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर रन करेगा. फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कंपनी बाद में एंड्रॉयड पी का भी अपडेट दे सकती है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन अप्रैल के तीसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है.
Airtel लेकर आया अल्ट्रा फास्ट स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान
Airtel लेकर आया अल्ट्रा फास्ट स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान
रियल लाइफ में बहुत ही बोल्ड है 4G एयरटेल गर्ल