आजतक हम लोग हनुमानजी के बारे में कई बाते सुन चुके है .जीवन को आदर्श तरीके से कैसे जीया जाए? इन कथाओं में ऐसी ही बातों का सार समाहित है, जो हमें अच्छा बनने के लिए प्रेरणादायक सीख देती हैं.
महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण के अनुसार हनुमानजी का एक नाम बजरंगबली भी है. यह नाम उनके पिता केसरी ने रखा था. हनुमानजी बचपन में बहुत नटखट थे. एक बार उन्होंने खेल-खेल में ही सूर्य को अपने मुंह में रख लिया था. सूर्य जब हनुमानजी के मुंह में कैद हो गए तो संसार में अंधेरा छा गया.
जब यह बात देवराज इंद्र को पता चली तो उन्होंने अपने वज्र से हनुमानजी की ठोढ़ी पर प्रहार किया जिसके कारण वह टूट गई, इसलिये बजरंगबली को 'हनुमान' नाम से भी सदियों से संबोधित किया जाता है.
इसके अलावा बजरंगबली के अन्य नाम मारुति, अंजनि सुत, पवनपुत्र, संकटमोचन, केसरीनन्दन, महावीर, कपीश, बालाजी महाराज आदि हैं. इन नाम के पीछे भी अलग-अलग पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं.