धोनी के बाद हरभजन ने किया कोहली का समर्थन

धोनी के बाद हरभजन ने किया कोहली का समर्थन
Share:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया के चयन को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के पक्ष में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब हरभजन सिंह भी उतर आये है. हरभजन का मानना है कि कप्तान के रूप में विराट के ये पहला विदेशी दौरा है जिसे ध्यान में रखते हुए उनका पूर्ण समर्थन किया जाना चाहिए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिये कोलकाता पहुंचे हरभजन ने कहा कि, 'हर कोई सुधार करना चाहता है. इस समय टीम को समर्थन की जरूरत है. हम उम्मीद के अनुरूप नहीं खेले हैं. शायद अगली बार. यह सीखने के लिये अच्छी चीज है. उम्मीद है कि हम मजबूती से वापसी करेंगे. उन्हें एक दूसरे का समर्थन करने की जरूरत है.'

इस दौरान हरभजन ने विराट और धोनी के बीच किसी प्रकार की तुलना से साफ़ माना किया. उन्होंने कहा कि, 'मैं तुलना नहीं करना चाहता. यह अलग दौर की बात है. हर बार हमने वहां का दौरा किया, हमारे पास जीतने का अच्छा मौका था. मैं अलग दौर की टीमों की तुलना नहीं करना चाहता. कोहली की धोनी से या फिर पूर्व खिलाड़ियों जैसे राहुल द्रविड़, वीवीएस और सचिन से.'

भारत के दिग्गज स्पिनर ने कहा कि, 'कप्तानी के साथ काफी जिम्मेदारी भी आती है. उसने अभी तक सचमुच काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. यह उसकी सही मायने में पहली विदेशी चुनौती थी. मैं श्रीलंका के दौरे को विदेश की चुनौती नहीं कहूंगा क्योंकि वहां के हालात भारत जैसे ही हैं.'

 

बेन स्टोक्स की अदालत में पेशी तय

अभ्यास की जगह टीम इंडिया लगी सेर सपाटे में

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -