हाल ही में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज के पांचवे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करे हुए सीरीज भी अपने नाम कर ली हैं. इसी के साथ भारत का 26 साल से अधूरा सपना भी पूरा हो गया हैं. आपको बता दे कि, भारत ने अफ्रीका में अपनी किसी भी फॉर्मेट में पहली सीरीज जीती हैं. इस सीरीज जीत के साथ कप्तान विराट कोहली ऐसे पहले भारतीय कप्तान भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अफ्रीका में भारत को किसी फॉर्मेट में सीरीज जीत दिलाई हो.
4-1 से सीरीज में बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम हर हाल में सीरीज का आख़िरी मुकाबला भी अपने नाम करना चाहेगी. और इसके लिए वह आख़िरी मुकाबले में कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. ख़बरों की माने तो कप्तान कोहली बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को अंतिम मैच में मौका दे सकते हैं.
कप्तान कोहली ने सीरीज जीत के बाद कहा कि, इस श्रृंखला को जीतने के बाद हम बैठकर विचार करेंगे कि कहां सुधार किया जा सकता है. फिलहाल 4-1 काफी अच्छा लग रहा है. निश्चित तौर पर हम 5-1 से जीतना चाहते हैं लेकिन इन हालात में अगले मैच में कुछ और खिलाडिय़ों को मौका मिल सकता है.
4 साल बाद जयपुर में हो रही है IPL की वापसी
यहां से नोट करें आईपीएल-11 का पूरा शेड्यूल
देखें वीडियो: धवन को 'बाय' कहने पर इस खिलाड़ी पर लगा जुर्माना