कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रंखला का पहला मैच ख़राब मौसम के कारण ड्रॉ की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाये थे जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 122 रनों की बढ़त लेते हुए 294 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद टीम इंडिया के ओपनर्स ने अपना कमाल दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी की. वहीं पांचवें दिन लंच के बाद टीम इंडिया का दूसरी पारी में स्कोर 83 ओवर में सात विकेट पर 295 रन बना लिए है.
पांचवें दिन की शुरुआत में केएल राहुल (79), चेतेश्वर पुजारा (22), अजिंक्य रहाणे (0) और रवींद्र जडेजा (9),रविचंद्रन अश्विन (7) रिद्धिमान शाहा(5), भुवनेश्वर कुमार(8) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. इस दौरान कप्तान विराट कोहली अपनी एक और शानदार पारी खेलते हुए क्रीज पर टिके हुए है.
कोहली 86 रन और मोहम्मद समय एक रन बना क्रीज पर टिके हुए है. इसी के साथ टीम इंडिया 200 के लीड के करीब पहुंच. भुवनेश्वर कुमार भी कप्तान कोहली के साथ क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता पाए.
टेस्ट मैच में पुजारा ने बनाया रिकॉर्ड
जल्द ही हार्दिक पांड्या के घर बजेगी बड़े भाई की शादी की शहनाई
हुसैन बोल्ट दे रहे है इस टीम को ट्रेनिंग
इंडिया-श्रीलंका के बीच पहले दो वनडे मैचों का समय बदला
शौच के लिए गई नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या