कोलकाता: कश्मीर के बाद अब पाकिस्तान की नज़रे कोलकाता के मदर हाउस पर है.राष्ट्रीय जाँच एजेंसी द्वारा आतंकी मूसा के खिलाफ कोलकाता की नगर दायर अदालत न्यायधीश के समक्ष पेश की एक चार्टशीट में इसका खुलासा किया है.
बता दे की इस सनसनीखेज खुलासे के बाद से ही एजेसी बोस रोड स्थित मदर हाउस की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. मदर हाउस के चारों तरफ सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.एनआइए के सूत्रों ने बताया कि मूसा ने मदर हाउस पर आतंकी हमले की साजिश रची थी. उसके निशाने पर अमेरिकी, ब्रिटिश एवं रूसी पर्यटक भी शामिल थे।
बता दे कि इस हमले की सूचना को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पर हुए आतंकी हमले से भी लिंक किया जा रहा है. यह मूसा मोबाइल एप के जरिये साजिश का खाका तैयार करता था. एनआइए के वकील ने बताया कि मूसा के खिलाफ देशद्रोह के अलावा यूएपीए गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत भी चार्जशीट पेश की गई है. सीआइडी ने बर्द्धमान से मूसा को गिरफ्तार किया था. बाद में उसे एनआइए के हवाले कर दिया गया. अदालत में पेश करने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.