भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने दक्षिण कोरियाई दौरे का शानदार आगाज किया हैं. भारत ने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया को करारी शिकस्त देते हुए विजयी आगाज किया हैं. भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. जिंग्शुन नेशनल एथलेटिक्स स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार शुरुआत की और पहले क्वार्टर में ही कोरियाई टीम को 1-0 से पछाड़ दिया. भारतीय टीम की ओर से लालरेमसियामी ने 5वें मिनट में गोलकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.
इस एक गोल को मेहमान टीम ने अंत तक बरकरार रखा. पहले क्वार्टर के बाद भारतीय टीम को दूसरे क्वार्टर में 2 पेनल्टी कार्नर मिले. लेकिन, इन पेनल्टी कार्नर का भारतीय टीम फ़ायदा उठाने में नाकामयाब रही. वहीं, दक्षिण कोरिया भी 23वें मिनट में मिले पैनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाने में नाकामयाब रही. उसकी यह नाकामयाबी अंत तक ही बरक़रार रही. इसकी बदौलत भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में जीत हासिल की.
चौथे क्वार्टर में भी कोरियाई टीम को 2 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे. परन्तु वह यह भी असफल रही, भारतीय गोलकीपर स्वाति ने भी शानदार प्रदर्शन किया. जिन्होंने चौथे क्वार्टर में दक्षिण कोरिया के दो पेनल्टी कार्नर को विफल कर दिया और मेजबान टीम को वापसी करने से रोक दिया. अंततः भारत ने यह मैच 1-0 से अपने नाम किया. सीरीज का दूसरा मैच कल मंगलवार को खेला जाएगा.
निदहास ट्राई सीरीज : जब 20 साल पहले विकेट को तरस गई थी लंकाई टीम
ट्राई सीरीज : कल मैदान में उतरते ही भारतीय टीम रच देगी इतिहास