चित्रकूट चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने की भारी मतों से भाजपा के शंकर दयाल त्रिपाठी को धूल चटा दी. जानकारी दे दें कि यहां कांग्रेस ने बीजेपी को 14,133 मतों से पराजित किया है. ऐसे हालात में जब गुजरात चुनाव सर पर हैं और राहुल गाँधी गुजरात चुनाव के प्रचार-प्रसार में बिजी हैं और गुजरात के हर मंदिर में जा कर मत्था तक रहे हैं. ऐसे में चित्रकूट में कोंग्रेस की इतनी बड़ी जीत पार्टी में एक नयी ऊर्जा का संचार करेगी.
इस जीत से एक बार ही सही पर कोंग्रेस को जश्न मानाने का एक मौका तो मिल ही गया और बीजीपी को अपनी रणनीति में हुई चूक पर भी एक बार विचार करने पर मजबूर कर दिया. आगामी गुजरात चुनाव में कांग्रेस की इस जीत का कितना प्रभाव पड़ेगा यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा. चित्रकूट में हुए विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती रविवार को हुई जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 66,810 वोट मिले. वहीं भाजपा प्रत्याशी के पाले में केवल 52,677 मत पड़े. यह मतदान कांग्रेस विधायक प्रेम सिंह के निधन के बाद हुआ है. चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में राहुल गांधी के बिना कांग्रेस की इतनी बड़ी जीत पर आप के नेता कुमार विश्वाश ने एक व्यंग किया है. विश्वाश ने ट्वीट कर रहीम का दोहा लिखा - "चित्रकूट में रमि रहे रहिमन अवध नरेस, जा पर बिपदा परत है ओहि आवत इहि देस"