रसोई गैस की बढती कीमतों को सुनकर गृहणियाँ यही कहती है कि गरीबी में आटा गीला. इस पर रविवार को केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में 1.50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है. पर इस बुरी खबर के साथ ही एक अच्छी खबर ये भी है कि इन बढ़ी हुई कीमत से ना केवल अपनी जेब को बचाया जा सकता है, बल्कि आपको हर बार बुकिंग पर डिस्काउंट भी मिलेगा और आपको गैस सिलेंडर पिछली कीमतों से भी कम में मिलेगा. बस इसके लिए आपको अपने पेमेंट के तरीके में बदलाव लाना होगा.
कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने हेतु ये तरीका निकाला गया है कि यदि कोई ऑनलाइन पेमेंट या डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर गैस बुकिंग करवाता है तो उसे बिल पर 5 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. और कैशलेस पेमेंट करने पर ये अमाउंट आपके बिल में से घट जाएगा. इस तरह गैस सिलेंडर आपको पिछली से भी कम कीमत में उपलब्ध होगा.
ये योजना हर गैस कंपनी पर मान्य है. और आप हमेशा उस डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं, बशर्ते आप कैश पेमेंट का रास्ता छोड़कर डिजिटलाइज हो जाएँ और कैशलेस का रास्ता अपनाएं.
“जीएसटी स्लैब में कटौती की संभावना”- जेटली