शिवपुराण में बताया गया है की बेलपत्र चढाने से शिवजी प्रसन्न हो जाते है. पर क्या आपको पता है की बेल के पौधे को घर में लगाने से भी आपको अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. जब ये पौधा बड़ा हो जाये तो इसे घर से निकालने के बाद किसी मंदिर में इसे दान कर देना चाहिए और घर में इसकी जगह दूसरा पौधा लगा लेना चाहिए.
1- शिव पुराण में बताया गया है की घर में बेल का पेड़ लगाने से घर पवित्र हो जाता है और आपके घर पर किसी बुरी शक्ति या जादू-टोने का असर नहीं होता है. इस पौधे को घर में लगाने से घर में बरकत और समृद्धि बनी रहती है.
2- कुंडली में अगर चंद्रमा से जुड़ा दोष हो इसे दूर करने के लिए अपने घर में बेल के पौधे को लगाए. इस पौधे को घर में लगाने से चंद्रमा की बुरी दशाएं नहीं आतीं है,
3- अगर आप अपने घर की उत्तर-दक्षिण दिशा में बेल का पौधा लगाते है तो इससे आपके परिवार को आर्थिक संपन्नता की प्राप्ति होती है, और आपके परिवार का हर व्यक्ति धनवान बनता है और आपको और आपके परिवार के सदस्यों को कभी भी उन्हें धन की कमी नहीं होती. अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते है तो इसके लिए भी बेल के पौधे को इस दिशा में लगाए.
घर की नकारात्मकता को दूर करता है मोरपंख
आर्थिक तंगी को दूर करते है ज्योतिष के ये उपाय
जानिए घर में किस प्रकार की तस्वीरें लगाने से क्या होता है