दुनियाभर में घूसखोरी आज के समय में सबसे ज्यादा होती है. लोग घूसखोरी के नाम पर ना जाने क्या क्या मांग लेते है, ऐसे में आज हम जिनकी बात कर रहे है उन्होंने तो कुछ ऐसा माँगा की उनकी घूसखोरी का किस्सा वायरल हो गया. जी दरअसल में हुआ यूँ कि एक सब इंस्पेक्टर ने एक व्यक्ति की रिपोर्ट लिखने के लिए उससे घुस मांगी और घुस में भी उन्होंने पैसे नहीं बल्कि पिज्जा माँगा. जी हाँ, ये घटना है उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ की, जहाँ पर एक व्यक्ति पुलिस स्टेशन में एक मामले की रिपोर्ट लिखवाने गया लेकिन उससे सब इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट लिखने के बदले पिज्जा खिलाने की डिमांड की. व्यक्ति ने जब सब इंस्पेक्टर से कहा कि उसे रिपोर्ट लिखवानी है तब सब इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट के बदले घुस कि मान कि और कहा कि रिपोर्ट लिखवाने के लिए आपको हमारी एक डिमांड पूरी करनी होगी. उसके बाद जब व्यक्ति ने डिमांड पूछी तो सब-इंस्पेक्टर ने कहा कि आपको हमे पिज्जा खिलाना होगा, अगर आप पिज्जा खिला डोज तो हम आपका काम कर देंगे.
बाद में यह किस्सा वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आया और उसके बाद उस सब इंस्पेक्टर महिला को निलंबित कर दिया गया. बाद में जब मामले की पूरी जांच कि गई तब पता चला कि एक रोहित बेरी नाम का व्यक्ति पुलिस के पास अपने होटल में आए एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने गया था जो उनके होटल से खाना खाने के बाद बिना बिल चुकाए चला गया. जब इस बात की रिपोर्ट लिखवाने रोहित पुलिस स्टेशन गया तो वहां महिला एसआई सुमित्रा देवी ने अपनी मांग रखी और कहा कि वो रिपोर्ट तब लिखेंगी जब रोहित उन्हें मुफ्त में पिज्जा और चिकन चिली खिलाएगा.
यहां हर साल इस महीने में निकाली जाती है फूलों की परेड