पटना : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की आलोचना की है। दरअसल उन्होंने अपनी पार्टी के सांसदों और विधायकों की बैठक निमंत्रित की थी, जिसमें उन्होंने सांसदों के बीच कहा कि नोटबंदी का निर्णय फेल हो गया है।
केंद्र सरकार का प्रयास है कि इससे कालाधन लाया जाए मगर इस निर्णय से कालाधन थोड़े ही आएगा। उन्होंने नोटबंदी और कालेधन पर अर्थशास्त्रिों से चर्चा करने की बात भी कही और कहा कि अर्थशास्त्रियों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों को परेशानी हो रही है उसके खिलाफ वे आंदोलन करेंगे।
उन्होंने कांग्रेस के नसबंदी की तरह नोटबंदी के हाल होने की बात भी कही। उनका कहना था कि केंद्र सरकार ने यह निर्णय गलत तरह से लिया है। हालात ये है कि 40 दिन बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली है। इस बैठक में आरजेडी के प्रमुख नेता सांसद और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आदि शामिल हुए।