डाटाविंड कंपनी के द्वारा पहला 4जी तकनीक पर कार्य करने वाले टेबलेट more g max 4g 7 को लांच कर दिया है. इस टेबलेट को छात्रों की पढाई में मदद के लिए बनाया गया है. इस टेबलेट को खासतौर पर विद्यार्थियों के लिए 5999 रूपये की कीमत में बेचा जायेगा. कंपनी का उदेश्य शिक्षा क्षेत्र में कम कीमत वाले सेगमेंट में ज्यादा ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट के लिए आकर्षित करना है. आपको बता दे यह टेबलेट 1 साल की वेलिडिटी के साथ दिया जा रहा है. इसका वजन 270 ग्राम है. जोकि ड्यूल सिम सपोर्ट के अलावा एंड्राइड के 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए मीडियाटेक एमटी8735 चिपसेट और क्वाड-कोर कोर्टेक्स ए 7 प्रोसेसर दिया है. 7 इंच वाले मल्टीटॉक कपैसिटिव स्क्रीन 1024x600 पिक्सल का रिजोल्यूशन रखता है. 1 जीबी रैम 32 जीबी इनबिल्ट सपोर्ट के साथ आता है. कैमरा सेटअप के चलते 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. डाटाविंड के इस नए टेबलेट में पॉवर सपोर्ट के लिए 3000 एमएएच की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए सभी जरुरी फीचर से लैस है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
इंतजार हुआ ख़त्म सामने आया Galaxy Note 8
Google ने प्लेस्टोर से हटाई 500 एप्प, हुआ कुछ ऐसा
कम बजट में Bajaj लाया इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक
जल्द मिलेगा सैमसंग के इस स्मार्टफोन में एंड्राइड नॉगट अपडेट