अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों से छक्के छुड़ाने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा फ़िलहाल काफी मुश्किलों में चल रहे है. अपनी यॉर्कर गेंदों की वजह से पहचान रखने वाले मलिंगा को श्रीलका टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में शमिल नहीं किया है. पाकिस्तान-श्रीलंका टेस्ट मैचों में भी श्रीलंका की टीम पिछड़ती जा रही है.
उल्लेखनीय है कि इस साल श्रीलंका की क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को शामिल नहीं किया गया है. श्रीलंका की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज, वन-डे सीरीज और टी-20 सीरीज में भी लसित मलिंगा को नहीं लिया गया. वह टीम में आने के लिए संघर्ष कर रहे है, जिसके लिए उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से भी परामर्श लिया है.
बता दे कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका की 2-0 से जीत के बाद वन-डे सीरीज में 5-0 से और टी-20 सीरीज में 3-0 से करारी हार हुई.