पिछले कुछ दिनों से बिटकॉइन सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. अब भारत में बिटकॉइन के लेनदेन के लिए पहला ऐप प्लूटो लॉन्च किया गया है. दरअसल एक बिटकॉइन लाखों रुपये के बराबर हो चुका है. इसकी उछाल को देखते हुए ये ऐप लांच किया गया है. इस ऐप के आने से अब बिटकॉइन में खरीददारी करना और भी आसान हो जाएगा.
आप अपने मोबाइल से भी बिटकॉइन में खरीदारी कर पाएंगे. इस ऐप लांच के मौके पर प्लूटो एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरत वर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि, 'अब तक आभासी मुद्राओं का कारोबार कुछ कठिन है और आम लोग इसकी खरीद बिक्री नहीं कर पाते हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए इसे बहुत सरल बनाया गया है और अब कोई भी व्यक्ति उनके इस ऐप को डाउनलोड कर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आभासी मुद्राओं की खरीद बिक्री कर सकता है.' आपको बता दें कि इस ऐप के जरिए आभासी मुद्राओं में कारोबार किया जा सकता है. इस ऐप के बारे में भरत वर्मा ने बताया कि, 'प्लूटो एक्सचेंज एक ओपन पेमेंट प्लेटफार्म है.'
पेटीएम ने दर्ज किया नया रिकॉर्ड
धांसू स्मार्टफोन है Oppo F5 Youth
क्विक चार्जिंग फीचर के साथ आते है ये दो स्मार्टफोन