नई दिल्ली. पॉपुलर एप्प SHARE it को टक्कर देने के लिए अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपना एक नया एप्प Files To Go के नाम से लांच किया है. गूगल के इस ऐप को आप गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, वैसे अभी प्ले–स्टोर पर बीटा वर्जन ही है. एक खास बात और इस ऐप की इस ऐप को एंड्रॉयड के वही यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके फोन में एंड्रॉयड का 5.0 लॉलीपॉप या इससे ऊपर का वर्जन होगा.
इस ऐप को लेकर गूगल का दावा है कि यह फोन की स्टोरेज को ऑर्गेनाइज कर सकता है. ऐप की साइज सिर्फ 6 एमबी की है. इसके अलावा यह ऐप आपसे यूज ना होने वाले ऐप को भी अनइंस्टॉल करने के लिए नोटिफिकेशन देगा. इसमें भी SHARE it की तरह ही फाइल शेयर करने पर आसपास की डिवाइस के बारे में पता चलता है और फिर फाइल शेयर होती है. इस ऐप का मुकाबला शाओमी के एमआईड्रॉप और एप्पल के AirDrop से भी होगी. इस ऐप में फिलहाल किसी तरह का कोई विज्ञापन नहीं है और इस फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
OLX और Quikr को टक्कर देगा फेसबुक का ये फीचर
जियो फोन पर ऐसे चलाएं व्हाट्सऐप
अब हुआवेई ने यूजर्स से पूछे बिना उठाया ऐसा कदम