इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी नोकिया 9 फिर से सुर्खियों में आ गया है. लीक हुई रिर्पोट के अनुसार, नोकिया 9 हाई-एंड वेरिएंट में लॉन्च होगा. इस नया डिवाइस को frandroid.com की साइट पर देखा गया है,क्या हो सकते है इसके फीचर्स-
इस स्मार्टफोन में स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ टाइप-सी पोर्ट हो सकता है इसमें 3.5mm हेड फोन जैक भी मौजूद हो सकते. इसमें 5.27 इंच की (1440x2560) QHD डिस्प्ले हो सकती. इसमें स्नेपड्रैगन 835 चिपसेट भी दिया जा सकता है.
इसमें 4 GB रैम और 64 GB की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस हो सकती हैं. यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट पर काम कर सकता है यह स्मार्टफोन को 6 GB रैम के साथ भी पेश हो सकता है इसमें 13 मेगापिक्सल के ड्यूल कैमरा सेटअप ड्यूल LED फ्लैश को भी शामिल किया जा सकता है. हालांकि कंपनी की ओर से इस बात को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नही की गई है कि इस नए स्मार्टफोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा.
ओप्पो R11 प्लस स्मार्टफोन को TENAA में लिस्टेड
1 जून को लॉन्च होगा नूबिया Z17 स्मार्टफोन