दिल्ली: भारतीय क्रूज़र बाइक रॉयल एनफील्ड ने इस साल की पहली लॉन्चिंग अपनी नई थंडरबर्ड 350X और 500X के साथ की थी. ये दोनों ही बाइक्स थंडरबर्ड के नए वर्जन में हैं और बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी गई हैं. इन बाइक्स को विशेष रूप से युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
बता दें कि ये दोनों बाइक्स रेग्युलर वर्जन पर ही आधारित हैं. लेकिन नार्मल मॉडल की तुलना में कंपनी ने इनमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है जिससे कि इनमें कुछ अलग और नयापन नज़र आए. इसमें 9-स्पोक एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स, सिंगल पीस सीट, ब्लैक फॉर्क कवर्स, ब्लैक एग्जॉस्ट और ब्लैक हेडलैंप्स दिए हैं. दोनों बाइक्स में LED डे टाइम रनिंग लैंप और LED टेल लैंप दिए हैं. कंपनी ने इसके साइकिल पार्ट्स को समान रखा है. इसके अलावा दोनों बाइक्स के सस्पेंशन, ब्रेक्स और इंजन को मौजूदा थंडरबर्ड 350 और 500 जैसा ही रखा है.
रॉयल एनफील्ड ने थंडरबर्ड 350X और 500X को चार नए कलर्स में पेश किया है ये कलर्स ड्रिफ्ट ब्लू, गेटवे ऑरेंज, रोविंग रेड और व्हिम्सिकल व्हाइट हैं. युवाओं को ध्यान में रखते हुए ये कलर्स शामिल किये हैं. थंडरबर्ड 350X में 346cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया है. यह इंजन 5,250 rpm पर 19.8bhp की पावर और 4,000rpm पर 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है. जबकि थंडरबर्ड 500X में 499cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है. यह इंजन 5,250 rpm पर 27.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 41.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दोनों बाइक के इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं. थंडरबर्ड 350X का वजन 195kg है जबकि थंडरबर्ड 500X का वजन 197kg है.
कार्तिक का खेल देख सचिन ने दी बधाई
निदहास ट्रॉफी फाइनल: कार्तिक के हवाई छक्कों ने बांग्लादेश को चटाई धूल, भारत का सीरीज पर कब्ज़ा