जानिए कैसे चलाये बिना इंटरनेट के गूगल मैप

जानिए कैसे चलाये बिना इंटरनेट के गूगल मैप
Share:

गूगल मैप न सिर्फ एक एप है बल्कि अब ये हमारी जरूरत बन चुका है-मन लीजिये आप कभी ऐसी जगह गए जहाँ पर आपको इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पा रही हो तो अब आप गूगल मैप को "गूगल मैप ऑफ-लाइन" एप डाउनलोड करके भी अपनी मंजिल का पता धुंध सकते है -हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने फोन में गूगल मैप को कैसे ऑफ लाइन डाउनलोड करें- आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में...

- अपने फोन के मैन्यू में जाकर गूगल मैप पर टैप करें.

- आपको होम स्क्रीन पर मैप दिखेगा .

- अब एप के सर्च बार में जाकर उस जगह का नाम टाइप करें, जहां आपको जाना हो - इंटर करने पर आपको नीचे दो विकल्प दिखेंगे एक MORE INFO और दूसरा DIRECTIONS- उसमे से MORE INFO पर टैप करें.

-ऐसा करने पर आपके स्क्रीन पर जगह से संबंधित कई विकल्प दिखेंगे। यहां आपको DOWNLOAD का आप्शन दिखेगा-इस पर टैप करें.

-गूगल आपसे एरिया के बारे में पूछेगा-आपको जानकारी भी देगा कि उस जगह का मैप आपके मोबाइल में कितना जगह लेगा,तब DOWNLOAD पर टैप करें.

-वाई फाई नेटवर्क न होने पर गूगल आपसे पूछेगा कि क्या आप मोबाइल डाटा के इस्तेमाल से मैप डाउनलोड करना चाहते हैं? तो DOWNLOAD NOW पर टैप करें.

- इसके बाद आपके फोन में मैप डाउनलोड होने लगेगा। इसके बाद आप संबंधित जगह के मैप को कहीं भी और कभी भी बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकेंगे .

 

 

जीमेल में जल्द आ सकता है ऑटो रिप्लाई का विकल्प

 

क्रोम और फायरफॉक्‍स ने उठाया बड़ा कदम, इंटरनेट सर्फिंग होगी और भी ज्यादा सुरक्षित

गूगल ने डूडल बदलकर याद किया भारत के पहले सुपरस्टार सिंगर को

Google ने लांच किए आकर्षक डिज़ाइन वाले स्पीकर्स

नशे से बुरी लत है स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -