जानें क्या कहती है आपके हाथ की भाग्य रेखा

जानें क्या कहती है आपके हाथ की भाग्य रेखा
Share:

व्यक्ति की हस्तरेखाओं में एक भाग्य की रेखा जो की अबसे अहम रेखा मानी जाती है। इसी रेखा के माध्यम से व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन के भाग्य का रास्ता दिखाई पड़ता है . आप जान सकते है की कहाँ होती है भाग्य रेखा?  भाग्य रेखा व्यक्ति की हृदय रेखा के मध्य से शुरु होकर मणिबन्ध तक जाती है। इस रेखा का उद्गम अधिकतर मध्यमा या शनि पर्वत से होता है। सीधे शब्दों में समझें तो जो रेखा मध्यमा यानि हथेली  की बीच वाली लंबी उंगुली के नीचे से शुरु होकर ऊपर तक जाती है. उसे ही भाग्य रेखा कहते हैं। कई जातकों के हाथों में यह मणिबंध यानि कलाई की रेखाओं तक भी जाती है।

जाने भाग्य रेखा से अपने जीवन में भाग्य फल- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस जातक के हाथों में भाग्यरेखा जितनी अधिक गहरी और लंबी होती है उसका भाग्य उतना अधिक अच्छा मना जाता है। पर यदि भाग्य रेखा फीकी या कटी हुई हो तो यह अशुभ माना जाता है। 

1 . मान्यता है कि जिस बिन्दु पर भाग्य रेखा को कोई रेखा काटती है उस वर्ष मनुष्य को भाग्य या धन की हानि होती है।

2. अगर भाग्य रेखा जगह-जगह से टूटी हुई हो और शनि पर्वत से मणिबंध तक भी तो भी इसका खास महत्व नहीं होता। टूटी रेखाएं जीवन में भाग्य के समय-समय पर साथ छोड़ देने की निशानी बताएं गए हैं।

 

बुरी नज़र से बचाता है हमें ये रंग

ये वृक्ष की लकड़ी बनाएगी आपके बिगड़े काम

इन तीन राशियों वाली स्त्रियाँ होती है बहुत चतुर और चालाक

जानिए वो कौन सी चार स्त्रियाँ थी जो रावण की मौत का कारण बनी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -