प्रोफेशनल मुक्केबाजी में अभी तक अपराजेय क्रम में चल रहे इंडियन बॉक्सर विजेंदर सिंह के कोच ली बियर्ड ने एशिया पैसिफिक सुपर मिडिल वेट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बारे में कहा है कि होप निश्चित रूप से एक अनुभवी खिलाड़ी हैं लेकिन विजेंदर भी शानदार लय में है और इस मुकाबले में जीत के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारने वाले विजेंदर ली की ट्रेनिंग में इस समय कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। ली ने कहा, विजेंदर इस मुकाबले में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते और वह इस समय कड़ा अभ्यास करते हुए तीन अलग-अलग मुक्केबाजों के साथ 12 राउंड लड़ रहे हैं।
वही होप बेहद अनुभवी हैं और जबदस्त लड़ाकू क्षमता वाले हैं। उन्होंने कहा, हम उन्हें कतई हल्के में नहीं ले सकते। विजेंदर में गजब की तेजी है लेकिन हम मुकाबले को लेकर कई चीजों पर ध्यान दे रहे हैं। हम तकनीक को और मजबूत बनाने पर भी ध्यान दे रहे हैं। विजेंदर ने अब तक के मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और होप के खिलाफ जीत के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।