पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में विधायक प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या करने के बाद इसका विरोध करते हुए लोग सड़क पर उतर आये है. वही अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने पर लोगो द्वारा घटना का विरोध किया गया. जिसमे बोचहां विधायक बेबी कुमारी के साथ लोग सड़क पर आ गए. एनएच 57 पर धरना देकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
यह है मामला - हाल में मुजफ्फरपुर में विधायक प्रतिनिधि राम श्रृंगार सहनी और उनके मित्र महेंद्र पासवान की सोमवार को गोली मारकर अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने देर रात दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की गई है, लेकिन हत्यारा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसका विरोध किया जा रहा है.
विधायक प्रतिनिधि की मौत को लेकर पूर्व मंत्री रमई राम , भाजपा के जिलाध्यक्ष राम सूरत राय, बोचहां विधायक बेबी कुमारी सहित अन्य लोग सड़क पर बैठ गए और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. सड़क जमा लोगो ने यातायात रोक दिया जिससे लम्बा जाम लग गया. वही पुलिस द्वारा इस मामले में जाँच की जा रही है.
नीतीश कुमार से गठबंधन के सवाल पर पासवान को शाह ने दिया गोलमोल जवाब
शिक्षक पात्रता परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाए, 30 को नकल करते पकड़ा
परीक्षा पूछे बेतुके सवाल, घर में आटा पिसवाने किसको जाना चाहिए, जिसके विकल्प थे पति, पत्नी या नौकर
RJD नेता के विवादित बोल, CBI को बना दिया कुत्ता
14 साल जीजा ने साली को पत्नी बनाकर रखा, अब उसके साथ की इसी नाइंसाफी