नींबू में कुछ ऐसे नेचुरल तत्व होते है जो हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते है. पर क्या आपको पता है की नींबू की चाय ना सिर्फ हमारी सेहत के लिए बल्कि हमारी स्किन को भी बहुत सारे लाभ पहुंचाती है. इसका उपयोग चेहरे को साफ करने के लिए भी किया जाता है. अगर निम्बू की चाय से चेहरे को धोया जाये तो स्किन की रंगत में निखार आता है.
1-नियमित रूप से निम्बू की चाय से चेहरे को धोने से स्किन गहराई से साफ़ होती है.इसके साथ ही ये स्किन के बैक्टीरिया को भी दूर करते हैं. निम्बू की चाय से चेहरे को धोने से स्किन पर होने वाले काले-दाग धब्बे और कील मुंहासों से भी हमें छुटकारा दिलाता हैं.
2-अगर आपकी स्किन ऑयली है तो रोज़ाना अपने चेहरे को लेनम टी से साफ़ करे. लेमन टी स्किन में मौजूद एक्स्ट्रा आयल को सोखकर त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने का काम करती है.
3-कभी कभी त्वचा बेजान सी नज़र आने लगती है.अपने चेहरे की चमक वापस लाने के लिए और चेहरे पर सुंदर सा निखार लाने के लिए आप नियमित रूप से अपने चेहरे को लेमन टी से साफ़ करे.
निम्बू के छिलके का इस्तेमाल करें जोड़ो के दर्द में