मानव जीवन में हम जिस भी चीज का इस्तेमाल करते हैं उसका सीधा असर वास्तव मे हमारे जीवन पर पड़ता है। महिलाओं कि अगर बात करें तो उन्हे मेकअप करना काफी पसन्द होता है। जिसमें नेलपेंट लगाना कुछ ज्यादा ही पसन्द होता हैं आज हम आपको इसी नेलपेंट से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य के बारे में बताने जा रहे हैं जो सीधे तौर पर महिलाओं के जीवन को प्रभावित करते हैं। अगर आप चाहते है कि आप अपने जीवन में सदा खुश रहे और कभी भी किसी परेशानी से आपका सामना न हो तो आप जो भी नेलपेंट का इस्तेमाल करते हैं उसे अपनी राशि के अनुसार करें जिसका जिक्र आज हम यहां पर करने जा रहे हैं।
मेष- राशी वाली लडकियों या महिलायों को लाल रंग की नेलपेंट सोने की पोलिश के साथ लगानी चाहिए।
वृषभ- राशि वाली लडकियों को हरे रंग की नेलपेंट लगानी चाहिए।
मिथुन- इस राशी की लडकियों पर नारंगी रंग की नेलपेंट अच्छी लगेगी।
कर्क- होलोग्राफिक नेलपेंट(इस नेल पेंट को लगाने पर जब लाइट की रौशनी पड़ती है तो यह अपना रंग बदल देती है) इस राशि की लडकियों के लिए बेहद अच्छी होती है।
सिंह- पीले रंग की नेलपेंट इस राशि के लिए शुभ है।
कन्या- हल्के नीले और फलोरल नेलपेंट के साथ आपके नाख़ून अच्छे लगेंगे।
तुला- हल्की गुलाबी रंग की नेलपेंट आपके लिए अच्छी है।
वृश्चिक- साधरण नेलपेंट के अलावा और किसी नेलपेंट की जरूरत नहीं है।
धनु- गहरे नीले रंग की नेलपेंट आपके नाख़ून पर अच्छी लगेगी।
मकर- भूरे रंग की नेलपेंट से आपके नाखुनो पर शोभा देगी।
कुंभ- हरे और आसमानी रंग की नेलपेंट कुभं राशि पर जचेगी।
मीन- हल्के नीले रंग की नेलपेंट मीन राशि पर जचेगी।
महारानी अहिल्याबाई ने बनवाया था यह चमत्कारी मंदिर
बुरा समय आने से पहले ही प्रकृति देती है कुछ ऐसे संकेत
घर में ऐसी बालकनी का होना काफी शुभ होता है
घर में हो तनाव तो करें ये असान से उपाय