सभी देशों में अलग-अलग रीति रिवाज निभाए जाते हैं. कई बार हम दुनिया के कुछ ऐसे रीति रिवाजों और रहन सहन के बारे में सुनते हैं, जिन्हें जानकर हैरानी होती हैं. क्या आपको लगता है कि किसी को सिर्फ छूने मात्र से ही व्यक्ति की मौत हो सकती हैं. आज हम आपको पश्चिमी अफ्रीका के एक छोटे से देश बेनिन के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां के लोग एक खास तरह के व्यक्ति से बचते हैं. बेनिन में इगुनगुन नाम की एक सीक्रेट सोसाइटी है. यहां के लोगों को जिंदा भूत के नाम से जाना जाता है. लोगों का ऐसा कहना है कि अफ्रीका में काले जादू का बहुत बोलबाला चलता है. काले जादू वूडू की शुरुआत भी अफ्रीका से ही हुई थी. यहां के लोगों का मानना है कि इगुनगुन प्रजाति के लोगों को छूने से ही व्यक्ति की मौत हो जाती है और साथ ही उस व्यक्ति की भी मौत हो जाती है जिसने उसको छुआ हो.
यह लोग देखने में बहुत डरावने लगते हैं. ये लोग जो वेशभूषा धारण करते हैं उसमें इनके चेहरे के साथ-साथ बॉडी का कोई अन्य पार्ट भी दिखाई नहीं देता है. लेकिन फिर भी लोग इनसे डरते हैं. इगुनगुन प्रजाति के लोग हमेशा रंग-बिरंगा लबादा ओढ़कर रखते हैं. यह लोग अपनी पहचान छुपाए रखना चाहते हैं. इन लोगों का मुख्य काम गांव वालों के आपसी विवादों में फैसला सुनाना होता है. लोगों का कहना है कि इस गांव के लोगों में मृत पूर्वजों की आत्मा आती है. इसलिए इनके द्वारा सुनाया गया फैसला अंतिम माना जाता है. यह लोग पूर्वजों की आत्मा को भगवान की तरह मानते हैं इसलिए इनके द्वारा सुनाया गया फैसला ही अंतिम फैसला होता है.
कॉफ़ी खोल सकती है आपके व्यक्तित्व से जुड़े कई राज
जानिए क्यों बनाया जाता है सिर्फ लड़कियों को रिसेप्शनिस्ट
आप भी हैरान रह जायेंगे इस महिला की बॉडी देखकर