भारत के सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी एमके थ्री को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र श्रीहरिकोटा से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया. इसके प्रक्षेपण के लिये 25 घंटे से अधिक की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन का यह रॉकेट अपने साथ संचार उपग्रह जीसैट- 19 को लेकर जायेगा.
इस रॉकेट (जीएसएलवी एमके थ्री-डी 1) को सोमवार की शाम 5 बजकर 28 मिनट से तक़रीबन 120 किलोमीटर दूर स्थित दूसरे लॉन्च पेड ( सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र) से उड़ान भरना है. इसरो ने बताया है कि जीएसएलवी एमके थ्री-डी 1 रॉकेट के प्रक्षेपण के लिये 25 घंटे से अधिक उल्टी गिनती 3 बजकर 58 मिनट पर शुरू कर डी जाएगी.
इसरो के अध्यक्ष एस एस किरण कुमार कि माने तो यह मिशन महत्वपूर्ण है. क्योकि यह अब तक का सबसे बड़ा भारी रॉकेट और उपग्रह है जिसे देश से छोड़ा जाना है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
बहुबली ने फेसबुक पर रिकॉर्ड तोड़े !
जियो ने पीछे छोड़ा फेसबुक को भी !
गूगल क्रोम 2018 में एड करेगा यह फीचर !
बिंग से सर्च करने पर माइक्रोसॉफ्ट देगा रिवार्ड !
ऐसे मिलेंगे बिंग से सर्च करने पर रिवॉर्ड !