नई दिल्ली: ऑटो सेक्टर के बूम को भुनाते हुए देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी महीने में कुल 149,824 वाहन बेचे है. जिससे कंपनी को कुल 15 % मुनाफा हुआ है. पिछले साल कंपनी ने इस वक़्त तक कुल 137,900 वाहन बेचे थे. मारुती के लिए जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा जैसे यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री में 13.8 फीसदी का इजाफा हुआ है, फरवरी महीने में इनकी 20,324 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल इसी महीने में इनकी 5886 वाहनों की बिक्री हुई थीं.
कंपनी की ऑल्टो और वैगन आर की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई और मारुति सुजुकी ने पिछले महीने ऑल्टो और वैगन-आर की 33,789 यूनिट्स बेचें, वही साल 2017 में ये आकड़ा 33,079 यूनिट्स तक सिमित था. कॉम्पैक्ट सेगमेंट की गाड़ियों की बात करें तो स्विफ्ट, रिट्ज, सिलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर की फरवरी महीने की बिक्री में 38.7 फीसदी का इजाफा हुआ.
फरवरी 2018 में कंपनी ने इन्हीं कारों की 65,213 यूनिट्स बेची हैं, जबकि फरवरी 2017 में कंपनी ने इनकी 47,002 यूनिट्स बेची थीं. मगर इस सब के बीच मारुति की मिड साइज सियाज की फरवरी महीने की बिक्री में 16.8 फीसदी घाटी है कंपनी ने फरवरी महीने में इसकी 4,897 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 17,863 वाहनों का रह था.
BMW के चेन्नई प्लांट के बेस्ट इन क्लास प्रोडक्ट्स
मर्सिडीज बेंज की नई एस-क्लास एस-350d और एस-450 भारत में
रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड 350X और 500X एक साथ लांच