आजकल सरकारी हो या प्राइवेट हर क्षेत्र में इंटरव्यू प्रक्रिया कंपनियों का अनिवार्य अंग बन चुकी हैं. हर कंपनी चाहती हैं कि, वह किसी अच्छे और कुशल उम्मीदवार को अपने यहां नौकरी पर रखे. ऐसे में कैंडिडेट्स की भी यही सोच रहती हैं कि, वे बेहतर तैयारी के माध्यम से इंटरव्यू क्रैक कर आसानी से नौकरी पा सके. आज हम आपको बताएंगे कि, आखिर इंटरव्यू में ऐसे कौन-से सवाल पूछे जाते हैं, जिनके बारे में हर कैंडिडेट्स को जानकारी होनी चाहिए.
सवाल- किन बातों की वजह से आप इस पेशे में आ रहे हैं?
जवाब- इस सवाल के जवाब में लोग अक्सर झूठ बोलते हैं, या वे झिझकने लगते है. लेकिन आप जिस भी उद्देश्य से उस में जा रहे हैं, उसे ईमानदारी पूर्वक नियोक्ता को बताए.
सवाल- तीन ऐसी वजहें बताएं जिसके कारण हम आपको सिलेक्ट करें?
जवाब- यह सवाल हर किसी को संकट में डाल सकता है, लेकिन आप इसे लेकर कतई भी घबराए नहीं. आप इसके जवाब में अपनी खूबियों का सहारा ले सकते है.
सवाल- अगर आप सिलेक्ट हो गए तो क्या करेंगे?
जवाब- इस सवाल के जवाब में थोड़ी सब्र बरते. यह सवाल आपके नौकरी में चयनित होने का रास्ता तय कर सकता है. इसके लिए जरूरी है, किसी भी कंपनी में नौकरी के लिए या इंटरव्यू देने जाने से पहले आप उसकी बेसिक जानकारियां जुटा ले.
यूनियन बैंक में निकली भर्ती, 45000 रु होगी सैलरी
पढ़ाई के साथ इस तरह कमाए पैसा...
इन कोर्सेस में है करियर की अपार संभावनाएं
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.