दिल्ली: कुछ ही दिनों बाद फुटबॉल का विश्वकप शुरू होने वाला है. जिसके लिए नाइजीरिया ने रूस में होने वाले विश्व कप की 30 सदस्यीय अस्थायी टीम में उभरते हुए स्ट्राइकर सिमियोन नवांक्वू और जूनियर लोकोसा को भी अपनी टीम में जगह दी है. बता दें कि 14 जून से 15 जुलाई तक रूस में फुटबॉल विश्वकप होने वाला है जिसकी तैयारी रूस जोरों-शोरों से कर रहा है.
बता दें कि न्वांक्वू ने सिरी ए में क्रोटोन की ओर से खेलते हुए काफी प्रभावित किया जबकि लाकोसा नाइजीरिया की घरेलू फुटबाल लीग में शीर्ष स्कोर रहे. गौरतलब है कि न्वांक्वू ने सिरी ए में अब तक सात जबकि लोकोसा ने 18 गोल दागे हैं. नाइजीरिया को अब 14 जून से 15 जुलाई तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए 23 सदस्यीय टीम घोषित करनी है.
टीम इस प्रकार है.
गोलकीपर: फ्रांसिस उजोहो, इकेचुकु एजेनवा, डैनियल अक्पेयी, डेले अजीबोय
डिफेंडर: केनेथ ओमेरूओ, एल्डरसन इचीजिल, लियोन बलोगुन, विलियम ट्रोस्ट-एकोंग, शेहू अब्दुल्लाई (बुर्सस्पोर), ओला एइना, टायरोन इबुई, ब्रायन इडोवु, स्टीफन एज, चिइडोजी अवाजिम
मिडफील्डर: विल्फ्रेड, ओगेनी ओनाजी, मिकेल जॉन ओबी, जॉन ओगु , ओगेनेकरो इटेबो, जोएल ओबी, मिकेल अगू, उचे अग्बो
फारवर्ड: सिमियोन नवांक्वू, जूनियर लोकोसा, विक्टर मोसेस, ओडियन इघेलो, केलेची इचिनाचो, अहमद मुसा, मूसा साइमन, एलेक्स इवोबी.
इस कारण ट्रोल हुई मारिया शारापोवा
IPL 2018 LIVE : जीत से चंद कदम दूर KKR
IPL 2018: तो इस प्रकार प्लेऑफ में पहुंचेगी किंग्स इलेवन पंजाब