अंतरिक्ष में लग्जरी होटल, 51 लाख रुपए में बुकिंग

अंतरिक्ष में लग्जरी होटल, 51 लाख रुपए में बुकिंग
Share:

अंतरिक्ष में बसने की इंसानी चाहत बढ़ती जा रही है. कई देश इस पर जीवन ढूंढ रहे है और कई इस पर बिल्डिंग बनाए जाने तक की जोजनाए बना चूके है. अगर आपको रहने का मौका मिल जाए तो कैसा लगेगा? जल्द ही अंतरिक्ष में लग्जरी होटल बनाने की तैयारी चल रही है. उम्मीद जताई जा रही है साल 2022 ये होटल बनकर तैयार हो जाएगा और इसमें लोग ठहर सकेंगे. अमेरिका के स्पेस टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप 'ओरियन स्पेन' दुनिया को इस सपने को जीने का मौका देने जा रही है. जानें अंतरिक्ष के पहले लग्जरी होटल से जुड़ी ये खास बातें...

- इस होटल का नाम 'औरोरा स्टेशन' होगा. इसे बनाने की धोषणा अमेरिका के स्पेस टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप 'ओरियन स्पेन' ने की है.

- स्पेस में बनने वाले पहले होटल की लंबाई 43.5 फीट और चौड़ाई 14.01 फीट होगी. जिस जगह पर इसका प्लेटफॉर्म बनेगा, वह जगह धरती की कक्षा (Orbit) से 200 मील (321 किलोमीटर) दूर स्थित है.

अंतरिक्ष में दिखी एक रहस्यमयी चीज, वैज्ञानिक भी हैरान

- ये देखने में एक प्राइवेट जेट के आकार का होगा. जो 90 मिनट में एक कक्षा की दूरी पूरी कर सकता है.

- बता दें, इस होटल में सिर्फ दो क्रू मेंबर और चार यात्रियों की ही जगह होगी.

- वहीं इस होटल में पहुंचने और फिर वापस आने में करीब 12 दिन का समय लगेगा.  

- इस होटल में समय बिताने के लिए आपको 9.5 मिलियन यानी करीब 61 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे.

स्पेस से रात में ऐसा दिखता है INDIA, देखें पूरी दुनिया की PHOTOS
- अंतरिक्ष के इस लग्जरी होटल में समय बिताने के लिए आपको एडवांस  51 लाख रुपए की एडवांस बुकिंग फीस के तौर पर देनी होगी.
- हॉलीवुड के सेलिब्रटीज टॉम हैंक्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो और कैटी पेरी इस लग्जरी होटल की एडवांस बुकिंग करवा चुके हैं.

 

नासा की रोबोट मक्खिया मंगल पर

सावधान: वैज्ञानिकों को नहीं पता धरती पर कहां गिरेगा चीनी स्पेस स्टेशन

सोशल मीडिया पर दावा- 7 से 14 अप्रैल के बीच तबाह हो जाएगा आधा भारत

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -