स्टेट कॉमन एंट्रेस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र द्वारा एमएचटी सीईटी 2018 हेतु ऑनलाइन मोड में आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी हैं. अतः आप अगर इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप DTE महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट (www.dtemaharsahtra.gov.in/mhtcet2018 की माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दे कि, यह परीक्षा 10 मई, 2018 को आयोजित की जाएगी. इसका परिणाम 3 जून 2018 को घोषित किया जाएगा.
परीक्षा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियां...
-18 जनवरी से 25 मार्च, 2018. डीटीई महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट www.dtemaharsahtra.gov.in/mhtcet2018 के माध्यम से आप एप्लीकेशन फॉर्म के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कन्फर्मेशन की पुष्टि कर सकते हैं.
- 26 मार्च से 31 मार्च, 2018. इस समयावधि के बीच आप वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन फॉर्म की पुष्टि (500 रुपये के अतिरिक्त शुल्क के साथ) कर सकते हैं.
- 24 अप्रैल से 10 मई, 2018. परीक्षा के लिए आप इस समयावधि के बीच प्रवेश पत्र डोईवंलोएड कर सकते हैं.
आप इस तरह कर सकते हैं आवेदन...
आवेदन फॉर्म डीटीई महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट (www.dtemaharsahtra.gov.in/mhtcet2018/) पर जाकर किए जा सकेंगे. महाराष्ट्र के सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार, महाराष्ट्र राज्य (ओएमएस) से बाहर के उम्मीदवार और जम्मू-कश्मीर के प्रवासित उम्मीदवारों को 800 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं केवल महाराष्ट्र के पिछड़ा वर्ग श्रेणी [एससी, एसटी, वीजे / डीटी-एनटी (ए), एनटी (बी), एनटी (सी), एनटी (डी), ओबीसी, एसबीसी] और विकलांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में मात्र 600 रुपए देने होंगे.
शिक्षा ही मानव की सभी सफलताओं का द्वार खोलती है: विधायक
प्रभास्कर बोले 3 दशक पुरानी शिक्षा व्यवस्था में हो बदलाव
UPSC Exam 2017: घोषित हुआ परीक्षा परिणाम
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.