नई दिल्ली. मेघालय के मौहाटी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक जुलियस कितबोक दोरफांग को गिरफ्तार कर लिया गया. जुलियस पर 14 साल की एक किशोरी से बलात्कार का आरोप लगा है. निर्दलीय विधायक दोरफांग सालभर से फरार चल रहे थे. विधायक को दोरफांग की गिरफ्तारी के बाद शिलॉन्ग पुलिस स्टेशन लाया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक एम खारक्रांग ने बताया कि दोरफांग को असम से गिरफ्तार कर शिलांग लाया गया है. फिलहाल वे पुलिस हिरासत में हैं. मामले के खुलासे के बाद डोरफांग लगभग साल भर से फरार चल रहे थे.
बता दें कि दोरफांग के खिलाफ बुधवार (4 जनवरी) को गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया था, जिसके बाद से ही वो गायब हो गए थे. दोरफांग पर आरोप है कि उन्होंने 15 दिसंबर 2016 को 14 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. 16 दिसंबर को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद दोरफांग पर भारतीय दण्ड संहिता IPC) और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सीडी मामले में पत्रकार विनोद वर्मा को जमानत
पति और प्रेमी के साथ मिल की दूसरे प्रेमी की हत्या
डुप्लीकेट शैम्पू बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश