लम्बे विवादों के बाद आखिर संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म देश के कई हिस्सों में देखी गई ,लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद गुरुवार को मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं हो पाई. अब इस संदर्भ में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है .उन्होंने कहा है कि प्रदेश में फिल्म की रिलीज को लेकर कोई रोक नहीं है.
बता दें कि सागर जिले में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने पद्मावत फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि प्रदेश में फिल्म की रिलीज को लेकर कोई रोक नहीं है. सिनेमाघर संचालकों ने फिल्म खुद ही प्रदर्शित नहीं करने का फैसला किया है. अगर कोई इसे दिखाना चाहे तो पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.
गृह मंत्री ने यह भी बताया कि पद्मावत फिल्म के प्रदर्शन को लेकर हमने सिनेमा हॉल संचालकों से बातचीत भी की थी. संचालकों ने खुद ही दिखाने का निर्णय नहीं लिया था. यदि कोई फिल्म रिलीज करना चाहेगा तो सरकार उसे पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी.स्मरण रहे कि एमपी में यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हो पाई है .
यह भी देखें
जयपुर में करणी सेना की शांति रैली