कावेरी विवाद पर सांसद ने दी आत्महत्या की धमकी

कावेरी विवाद पर सांसद ने दी आत्महत्या की धमकी
Share:

कावेरी जल विवाद को सुप्रीम कोर्ट ने अपनी ओर से निपटाते हुए दोनों राज्यों को जल आवंटित तो कर दिया है, मगर उसके इस फैसले से विवाद का हल निकलता नज़र नहीं आ रहा है. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के सांसद ए नवनीत कृष्णन ने केंद्र सरकार को आत्महत्या करने धमकी दी है. नवनीत कृष्णन ने कहा है कि अगर केंद्र सरकार कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड का निर्माण 29 मार्च तक नहीं करती है तो AIADMK के सभी सांसद आत्म हत्या कर लेंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड के बनाए जाने का जिम्मा केंद्र सरकार को दिया था. 


नवनीत कृष्णन ने बताया कि तमिलनाडु में मांग है कि एआईडीएम के सांसद इस्तीफा दें. लेकिन मैं केंद्र सरकार और राज्य के लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप कावेरी जल मैनेजमेंट का गठन नहीं करती है तो हमारे सारे सांसद आत्म हत्या कर लेंगे. एआईडीएमके 13 सदस्य राज्यसभा में और 37 लोकसभा में हैं. नवनीत ने द हिंदू से बातचीत में बताया कि कावेरी जल विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक दशक बाद फैसला सुनाया है और अब साफ है कि केंद्र के पास सिर्फ छह सप्ताह ही है.

उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं और सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिलकुल अलग है. केंद्र सरकार कर्नाटक में होने वाले चुनाव और अपने फायदे की वजह से बोर्ड के निर्माण में देरी नहीं कर सकती है. नवनीत ने आगे कहा कि तमिलनाडु के गांव में रहने वाले लोगों के पास उनकी जरूरतभर का पानी भी नहीं है। केंद्र सरकार फैसला आने के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए दबा नहीं सकती है.

 

सदन के एक मिनट की कीमत 2.5 लाख, पिछले आठ दिनों में हुआ 16 मिनट काम

बजट सत्र के दूसरे दिन भी सदन मे हंगामा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -