सुपरबाइक बनाने वाली इतावली कंपनी MV अगस्ता ने अपनी F4 सुपरबाइक के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला किया है. कंपनी इस साल से F4 बाइक का निर्माण पूरी तरह से बंद कर देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके पीछे कारण है इस बाइक का यूरो IV उत्सर्जन मानदंड के अनुरूप खड़ा ना उतरना है. इसके आलावा कंपनी ने वर्ल्ड सुपरबाइक रेसिंग से भी 2018 के बाद बाहर होने का फैसला किया है.
जानकारी के मुताबिक कंपनी अब अपनी नई सुपरबाइक साल 2020 तक लांच करेगी. कंपनी सूत्रों की मानें तो कंपनी की मनसा अगले तीन सालों में 3 नई 4-सिलेंडर बाइक लांच करने की है. इन सभी नई बाइक्स को नए उत्सर्जन मापदंड के आधार पर पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कंपनी का पहला मॉडल ब्रूटेल 1000/1200 के बीच पेश किया जा सकता है. इस इंजन को बाकी मॉडल्स में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
गौरतलब है कि MV अगस्ता को अपनी सुपरफास्ट मोटरसाइकिल्स के लिए जाना जाता है. हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी नई सुपरबाइक्स में क्या नए बदलाव किए जा जायेंगे साथ ही कंपनी की नई बाइक्स को ग्राहकों द्वारा कितना पसंद किया जाता है.
दुनिया की टॉप ऑटो कंपनियों में मारुती किस जगह है, जानिए
टोक्यो मोटरसाइकिल शो में कावासाकी का जलवा
इलेक्ट्रिक इंजनों के निर्माण में जुटा इंडियन रेलवे