मेड इन चाइना नहीं मेड इन कानपुर चाहिए: राहुल

मेड इन चाइना नहीं मेड इन कानपुर चाहिए: राहुल
Share:

कानपुर: कानपुर में रविवार को अखिलेश यादव व राहुल गांधी ने साझी चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा, यूपी की राजनीति के मंच पर दो युवाओं को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे से मुस्कुराहट गायब हो गई है।
घबराकर मोदी जी रोज नया-नया लेबल ला रहे हैं।

कभी abc, कभी d, e, f न जाने क्या-क्या। अब नया लेबल लाए हैं scam। पीएम को करारा जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि जो जैसा होता है उसे अपने आस-पास वैसा ही दिखता है। उन्होंने scam के हर शब्द के मायने बताकर पीएम को करारा जवाब दिया।

इतना ही नहीं मेक इन इंडिया पर तंज कसते हुए बोले- अजीब बात है मोदी जी कहते हैं मेक इन इंडिया...मेक इन इंडिया.. लेकिन जब लोग जेब से अपना मोबाइल निकालते हैं तो उसमे लिखा होता है मेड इन चाइना।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस आज मिलकर इस मंच से ऐलान करती है कि एक संयुक्त घोषणापत्र आएगा जो सिर्फ युवाओं के लिए होगा, रोजगार के लिए होगा। इसमें हम बात करेंगे मेड इन कानपुर, मेड इन सहारनपुर, मेड इन झांसी...। हम युवाओं के हाथों में रोजगार देंगे।

कानपुर में सपा और कांग्रेस की संयुक्त सभा में राहुल गांधी ने मंच संभालने से लेकर अंत तक काफी सधे और तीखे अंदाज में भाषण दिया। प्रधानमंत्री के हर पैतरे का जवाब दिया। चाहे वह रोजगार हो या फिर मेक इन इंडिया या नोटबंदी।

राहुल ने अपने 15 मिनट के भाषण में कई बार प्रधानमंत्री पर हमला बोला। कहा कि जिस तरह बिहार चुनाव में मोदी के मुंह से बिहार शब्द निकलना बंद हो गया था उसी तरह इस बार यूपी चुनाव में उनके मुंह से यूपी शब्द निकलना बंद हो जाएगा।

और पढ़े-

जल्द ही बीजेपी का दामन थामेंगे एसएम कृष्णा

आगरा में शुरू हुआ राहुल अखिलेश का रोड़ शो

Road show के लिए निकले राहुल और सीएम अखिलेश

अखिलेश का पीएम मोदी पर वार, A और M से बचाना है देश को

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -