भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब केवल तीन दिन ही बाकी है। वहीं बता दें कि 26 नवंबर को दोपहर तीन बजे पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके पहले यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदिशा और जबलपुर में सभा है। यहां बता दें कि उधर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टीकमगढ़ और जतारा में की चुनावी सभा की हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता की सचिन पायलट की माचलपुर राजगढ़, सुसनेर में सभा है।
तेलंगाना चुनाव: अमित शाह बोले- भाजपा अल्पसंख्यों को आरक्षण न देगी न किसी को देने देगी
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान आमला, मांधाता, बागली, बरोठा हाट पिपल्या, बड़ौद आगर, आलोट, खाचरौद, मालीपुरा, उन्हैल एवं घट्टिया में सभा। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम मंडीदीप और घोड़ाडोंगरी में सभा। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की आठनेर बैतूल, बतकाखापा, नंदनवाड़ी, पांर्ढुना, बिछुआ, चंदनगांव, सुकलुंढाना, उठखाना, गुलबर्रा, शिकारपुर छिंदवाड़ा में सभा। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी, रन्नौद कोलारस, करही व विजयपुर, रामपुर सबलगढ़, कैलारस जौरा में सभा और मुरैना व ग्वालियर में रोड शो है।
मध्यप्रदेश चुनाव: क्या शिवराज सिंह के अभेद्य किले को तोड़ पाएगी कांग्रेस ?
गौरतलब है कि देश में होने वाले पांच राज्यों के चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियां भी जोर लगा रही हैं। जिससे ये माना जा रहा है कि ये चुनाव बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। इसके अलावा चुनाव के पहले सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों का जमकर समर्थन किया है और उनके पक्ष में वोट डालने के लिए आम लोगों से अपील भी की है।
खबरें और भी
मध्यप्रदेश चुनाव: चुनावी सभा में बोले मनोज तिवारी, जनवरी में शुरू हो जाएगा राम मंदिर निर्माण
राजस्थान चुनाव: भाजपा नेता को पसंद आया राज्य का शमसान, कहा यहीं मरने का मन करता है