जबलपुर: विधानसभा चुनाव की तारीख पास आते ही पुलिस का खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। जानकारी के अनुसार बता दें कि पुलिस की टीमें शहर के सभी मुख्य क्षेत्रों में जाकर अपने परिचित चाय, पान और ऑटो वालों से जानकारी जुटा रही हैं। इसके साथ ही कुछ भी गड़बड़ी नजर आने पर तत्काल सूचना देने की बात भी कह रही हैं। इसके लिए स्क्वॉड के चुनिंदा पुलिस अफसरों, कर्मचारियों का चयन किया गया है।
चक्रवात गाजा: केंद्रीय टीम ने तमिलनाडु में हुए नुकसान का आंकलन शुरू किया
वहीं पुलिस अपने खबरियों को यह हिदायत दे रहे हैं कि उनके क्षेत्र में कुछ भी ऐसा बांटा जाए जो चुनाव आचार संहित के खिलाफ हो तो इसकी जानकारी सबसे पहले उन्हें ही मिलनी चाहिए। इसके अलावा पुलिस यह आश्वासन भी दे रही है कि यदि उनकी सूचना सटीक निकली तो उन्हें इनाम भी दिया जाएगा। यहां बता दें कि खुफिया पुलिस खबरियों से मिली सूचना के आधार पर दबिश देती है। इस दौरान खबर सही मिलने पर सूचना देने वाले खबरी को इनाम भी दिया जाता है। एसपी अमित कुमार सिंह ने कार्रवाई के लिए इनाम की घोषणा की है। इनाम की राशि का कुछ हिस्सा सूचना देने वाले को भी दिया जाता है। ताकि वह अपना काम अच्छे से कर सके।
हाइकोर्ट: इस स्थिति में नहीं चलेगा चेक बाउंस का केस
गौरतलब है कि शहर के चौराहों-तिराहों पर स्थित चाय-पान की दुकानों पर लोग फुर्सत से खड़े होकर बातचीत करते हैं। बातचीत में वह यह भी बताते है कि कहां क्या प्रलोभन दिया जा रहा है। यह सूचनाएं चाय-पान वालों के पास होती है, लेकिन वह उन पुलिस वालों को ही यह सूचनाएं देते हैं, जो उनके विश्वासपात्र होते हैं। दुकानदारों से यह यकीन होता है कि कुछ भी हो जाए उनका नाम गोपनीय ही रहेगा।
खबरें और भी
भाजपा नेता ने अमूल के संस्थापक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा धर्म परिवर्तन के लिए देते थे पैसे
लंग्स में फंसी सुपारी से फैला इन्फेक्शन हो गई मौत
श्योपुर में शादी का कार्ड देने आए साले व साली को मारी कुल्हाड़ी