जिन लोगो को मैगी और पनीर पसंद है उनके लिए आज हम चिली पनीर मैगी बनाने की आसान विधि बता रहे हैं.
सामग्री
1 पैकेट मैगी,1 कप पनीर(कटा हुआ),11/2 कप ब्रोकली(कटी हुई),1 कप बेबी कॉर्न(कटी हुई),1 टीस्पून काली मिर्च पाऊडर,1 शिमला मिर्च(कटी हुई),नमक स्वादानुसार,1 टेबलस्पून तेल,सोया सॉस जरूरतानुसार,चिली और टोमैटो सॉस
विधि
1-एक पैन में एक कप पानी लेकर इसमें मैगी डाल दें और इसमें नमक और थोडा सा तेल डाल लें. मैगी पकने पर इसे छलनी में डालकर पानी सुखा लें.
2-एक पैन में तेल गर्म करके इसमें शिमला मिर्च,ब्रोकली और बेबी कॉर्न डालकर 3-4 मिनट के लिए पकाएं.
3-अब इसमें सोया सॉस,चिली सॉस और पनीर डालकर पकाएं. अब इसमें मैगी डालकर अच्छे से मिक्स करें.
4-मैगी बनकर तैयार है, इसे सर्व करें.
अब ब्रेड रोल की जगह बनाये पनीर रोल
हलवे में बेस्ट है शकरकंद का हलवा