कहा जाता है कि हमारे घर के चारों और अगर पेड़ पौधों होते हैं तो घर का माहौल सकारात्मक रहता है. कहते हैं कि इसके साथ ही घर के आस पास पेड़-पौधों होने से छाया व फल मिलते हैं सभी अच्छा होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रहें है जिससे घर में लाभ होगा.
- कहते हैं कि घर में शमी का पौधा लगाने से और उसकी पूजा करने से शनि देव की कृपा जीवन में बनी रहती है. साथ ही शनि के दोष से जीवन में मुक्ति मिलती है. कहते हैं कि शमी के पेड़ में शनि भगवान का वास होता है.
- यह भी कहा जाता है कि शनिवार के दिन पीपल की जड़ में दीपक जलाने से शनि की कृपा मिलती है और पीपल की जड़ में दिया जलाने से सारे देवी देवता का आशीर्वाद भी मिल जाता है.
- यह भी कहा जाता है कि घर के मेन दरवाजे में आम के पेंड़ के पत्तों को तोरण लगाया जाए तो घर में सकारात्मक उर्जा आती है और इसी के साथ ही इसे घर के लिए शुभ माना जाता है.
- यह भी माना जाता है कि घर में अशोक के पेंड़ को लगाना व अशोक के पेंड़ की जड़ में जल चढाने से घर के परेशानी नहीं आती है अशोक का पेड़ घर में होने वाले शोक का नाश करता हैं.
अपने पति के लिए दुर्भाग्य लेकर आती है ऐसी लड़कियां
पूजा करते वक्त रखने इन बातों का ख़ास ध्यान वर्ण होगा नुकसान
अगर आपके दामाद का नाम N से है तो बुरी तरह फंसने वाले हैं आप