महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी स्माल टीयूवी कार TUV300 को अपडेट कर मार्केट में उतारा है. इस अपडेटेड वर्जन को TUV300 T10 नाम दिया गया है. इस नए वैरिएंट में कई नए फीचर्स ऐड किये गए है. नए T10 वैरिएंट का एक्सटिरर भी लाजवाब है. कार में आगे वाली ग्रिल और फॉग लैंप्स के चारों ओर क्रोम फिनिशिंग, डुअल टोन रूफ, मैटेलिक ग्रे एलॉय व्हील (15 इंच ) दिए गए हैं. महिंद्रा ने इस नए रंग रूप की TUV 300 T10 के इंटीरियर में भी कई बदलाव किये है.
ख़ास फीचर्स:
इनमे ड्यूल टोन लेदर सीटर जीपीएस नेविगेशन, इमेज व वीडियो प्लेबैक और महिंद्रा की ब्लूसेंस टेक्नोलॉजी के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए भी इस कार में कई नए फीचर्स ऐड किये गए है. म्यूजिक लवर्स के लिए इस कार में 6-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम दिया गया है. इस में 4-स्पीकर्स और 2-ट्विटर्स शामिल हैं. टीयूवी 300 को 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ पेश कर रही है.
इंजन 84 बीएचपी की पावर और 230 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी इस कार को 5-स्पीड ऑटोमैटिक और 5-स्पीड मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ लाएगी. जानकारों का कहना है कि टीयूवी 300 का टी10 वैरिएंट अभी तक के टॉप वैरिएंट से लगभग 25 हजार रुपए तक महंगा हो सकता है. कार के T8 वैरिएंट की कीमत 9.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) है.
फेस्टिव सीजन में होंडा और रेनो ने दिए ये ऑफर
रेनोल्ट डस्टर का नया वेरिएंट है बिल्कुल अलग, जानें खूबियां
रेनोल्ट कैप्टर के लिए 22 सितंबर से शुरु होगी बुकिंग
ऐसे Auto-drivers आपको भी मिलते होंगे, जो करते हैं कुछ ऐसे ही बहाने
पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?