सभी लड़कियां अपनी त्वचा को सुंदर बनाना चाहती हैं. वो किसी भी इवेंट, पार्टी, त्योहार या शादी ब्याह के फंक्शन में सबसे खूबसूरत नजर आना चाहती हैं. लड़कियां किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले पार्लर जाकर अपना मेकअप करवाती हैं. जिसमें उनके बहुत सारे पैसे खर्च हो जाते हैं. आज हम आपको घर पर ही मेकअप करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं.
1- मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे पर अच्छी मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगाएं. अब अपने चेहरे पर प्राइमर अप्लाई करें. ऐसा करने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा.
2- स्किन पर प्राइमर लगाने के बाद अपनी स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन लें. अब इसमें इल्युमिनेटिंग सीरम की कुछ बूंदों को मिलाकर स्पंज की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं.
3- अब अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग आईशैडो लगाएं. इसके बाद मैटेलिक शेड आईलाइनर से लैश लाइन पर लाइन लगाएं.
4- इसके बाद अपनी पलकों पर मस्कारा के 1-2 कोट लगा ले. अपने होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए इन पर फाउंडेशन लगाएं. इसके बाद लिप लाइनर से अपने होठों को आकार दें.
5- अब अपने होंठो पर मैट कलर की लिपस्टिक लगाएं. लिपस्टिक लगाने के बाद अपने होठों पर थोड़ा सा बेबी पाउडर लगाकर हल्के हाथों से थपथपाएं. ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक लगी रहेगी.
त्वचा की झुर्रियों को दूर करता है चुकंदर
केसर के इस्तेमाल से पाएं बेदाग और खिली खिली त्वचा
पिम्पल्स और डेड स्किन की समस्या को दूर करता है चमेली का फूल