बच्चो के लिये बनाइये कलरफुल पास्ता

बच्चो के लिये बनाइये कलरफुल पास्ता
Share:

पास्ता  बच्चों की फेवरेट डिश होती है. आज हम आपको कलरफुल पास्ता बनाने के बारे में बताएगें. अाप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं.  

सामग्री

2 कप पास्ता (उबले हुए),1 प्याज (बारीक कटा हुआ),1 चम्मच सेलेरी (बारीक कटी हुई),आधा कप शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई),1 कप मिक्स वेजीटेबल्स (उबले हुए),3/4 कप दूध,आधा कप प्रोसेस्ड चीज़ (कद्दूकस किया हुआ) ,आधा चम्मच मिक्स हर्ब्स,1 चम्मच बटर,नमक स्वादानुसार,आधा कप क्रीम,काली मिर्च पाऊडर स्वादानुसार

विधि
 
1-सबसे पहले एक पैन में बटर को पिघला लें. फिर इसमें प्याज, सेलेरी और शिमला मिर्च डालकर अच्छे से भूनें. 

2-अब इसमें दूध और चीज़ डालकर इसे गाढ़ा होने तक पकाएं. 

3-इसके बाद मिक्स वेजीटेबल्स, हर्ब्स, नमक और काली मिर्च पाऊडर को डालें. सारे मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर पकने दें और थोड़ी देर बाद अांच से उतार लें. 

4-उतारने के बाद इसमें उबला हुआ पास्ता और फ्रैश क्रीम डालकर इसे मिलाएं.

5-अब इसे प्लेट में सर्व करें. 

6-आपका कलरफुल पास्ता तैयार है.

घर में बनाइये कलाकंद बर्फी

बढ़ाएंगे आपके खाने का स्वाद चटपटे मूंगफली के पकोड़े

अब ब्रेड रोल की जगह बनाये पनीर रोल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -