इन त्योहारों में बनाइये पाइनएप्पल श्रीखंड

इन त्योहारों में बनाइये पाइनएप्पल श्रीखंड
Share:

मीठा तो किसी भी त्यौहार की पहचान होता है , आजकल त्यौहार के सीजन चल रहे है , ऐसे में आपको हर घर में कुछ ना कुछ मीठा मिल ही जाता है , आज हम आपको पाइनएप्पल श्रीखंड बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है जिसे बनाकर आप अपने परिवार के सदस्यों और मेहमानो का दिल जीत सकती है,

सामग्री-

अनानास - 410 ग्राम,केसर - 1/8 छाेटा चम्मच,पानी - 1 बड़ा चम्मच,गाड़ा दही - 400 ग्राम,चीनी पाऊडर - 175 ग्राम,पिस्ता - 2 बड़े चम्मच,चैरी - गार्निशिंग के लिए

विधि-

1- पाइनएप्पल श्रीखंड बनाने के लिए सबसे पहले अनानास को छीलकर धो ले , अब इसे  छोटे छोटे  टुकड़ों में काट लें.

2- अब  एक बड़े बर्तन में  केसर, 1 बड़ा चम्मच पानी डालकर 30 मिनट के लिए भिगाकर रख दे.

3- अब एक दूसरी कटोरी में  400 ग्राम गधा दही, कटा हुआ अनानास, 175 ग्राम चीनी पाऊडर, केसर और पानी का मिश्रण, 2 बड़े चम्मच पिस्ता डालकर अच्छे से मिक्स करे.

4- जब ये अच्छे से मिक्स हो जाये तो इसे एक  सर्विंग बाउलस में डालकर इसके ऊपर से पिस्ता और चैरी के साथ गार्निश करें.

5- लीजिए आपका पाइनएप्पल श्रीखंड रेडी है.

 

नॉनवेज में बेस्ट है कीमा चिकन

बच्चो के टिफिन के लिए बनाये चीज़ फ्राइड सैंडविच

अब घर में ले रेस्टोरेंट का मज़ा पनीर जालफ्रेजी के साथ

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -