स्ट्रॉबेरी एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है. यह खाने में भी बहुत टेस्टी होता है. और हमारी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. अगर आप इसे और भी टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहते हैं. अगर आप अपने बच्चों के लिए कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहती है तो स्ट्रॉबेरी के जूस में दूसरे फलों का रस मिलाकर इसे और भी स्वादिष्ट बना सकते हैं. ये आपके बच्चों को बहुत पसंद आएगा और इसे पीने से आपके बच्चे हमेशा हेल्दी रहेंगे. आज हम आपको स्ट्रॉबेरी मार्गरिटा की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं, स्ट्रॉबेरी मार्गरीटा बनाने की आसान रेसिपी.
सामग्रीः-
बर्फ- 1 कप,स्ट्राबेरी- 460 ग्राम,संतरे का रस- 110 मि.ली.,नींबू का रस- 60 मि.ली.,स्पार्कलिंग पानी- 110 मि.ली.
विधि -
1- स्ट्रोबेरी मार्गरिटा बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सी में एक कप आइस क्यूब्स, 407 ग्राम स्ट्रॉबेरी, 110 मिली ऑरेंज जूस, 60 मिली नींबू का रस, 110 मिलीलीटर स्पार्कलिंग का पानी डालकर मिक्स कर लें.
2- जब यह अच्छे से मिक्स हो जाए तो इससे एक कांच के गिलास में निकाल लें.
3- लीजिये आपकी स्ट्रॉबेरी मार्गरिटा बनकर तैयार है. स्ट्रॉबेरी से गार्निश करें और सर्व करें.
अपने मेहमानों के लिए स्वीट्स में बनायें नारियल और पान के लड्डू
जानिए कैसे बनाये मेथी पनीर भुर्जी
नॉनवेज खाने के शौक़ीन हैं तो बनाये जिंजर चिकन करी