कभी कभी हमारा मन कुछ ठंडा और टेस्टी पीने का करता है ऐसे में समझ में नहीं आता है की क्या बनाया जाये, ठण्ड के मौसम में ठंडी-ठंडी लस्सी पीने का मजा कुछ अलग ही होता है. इसलिए आज हम आपके लिए ड्राई फ्रूट लस्सी की रेसिपी लेकर आये है, ये पीने में बहुत टेस्टी होती है और सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है, ये आपके बच्चो को भी बहुत पसंद आएगी. आइये जानते है घर पर हेल्दी और टेस्टी लस्सी बनाने की विधिः-
सामग्रीः-
बर्फ- 280 ग्राम,दही- 540 ग्राम,कन्डेंस्ड मिल्क- 250 ग्राम,काजू- 2 टेबलस्पून,बादाम- 2 टेबलस्पून,किशमिश- 2 टेबलस्पून,कुकीज- 10 – 12,बादाम- गार्निश के लिए
विधिः
1- टेस्टी और ठंडी ठंडी लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्लैंडर में ऊपर बताई गयी सभी चीजों को डालकर अच्छे से ब्लैंड कर लें.
2- अब इस मिश्रण को एक गिलास में निकाल ले.
3- अब इस लस्सी के ऊपर बादाम डालकर इसे गार्निश करें.
4- लीजिये आपकी ड्राई फ्रूट लस्सी तैयार है. अब आप इस टेस्टी-टेस्टी लस्सी को सर्व करें.
जानिए कैसे बनाये गाजर की सब्जी
नाश्ते में बनाये पनीर एंड स्प्रिंग अनियन पराठा
बच्चों को बहुत पसंद आएंगे ग्रीन पीज नोट्स