अगर हमारा रसोईघर वास्तु के हिसाब से ना बना हो तो बहुत सारी परेशानिया हो सकती है .जैसे -भोजन बनाने में मन ना लग्न, धन की हानि होना और परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब रहने जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं.कभी भी ईशान कोण और उत्तर दिशा की ओर किचन नहीं बनवाना चाहिए. कुबेर को उत्तर दिशा का स्वामी माना जाता है इसलिए इस दिशा में रसोईघर होने से अग्नि धन को जलाती है.
1-अपने घर के किचन में कभी भगवान् को ना रखे.और किसी कारणवश भगवान् को रसोईघर में रखना पड़े तो वहां की सफाई का विशेष धयान रखे.
2-रसोईघर के दरवाजे को ऐसा रखे की उसका मुंह उत्तर, पूर्व या पश्चिम दिशा में खुले.यह शुभ माना जाता है.
3-रात में खाना खाने के बाद बर्तनो को धो के रखे.क्योकि घर में जूते बर्तनो को रखने से नकारात्मकता बढ़ती है.
4-एग्जास्ट फैन को हमेशा रसोई घर की पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए.
5-रसोघर में बिजली से जुडी चीजों को जैसे माइक्रोवेव, मिक्सर ग्राइंडर, ओवन आदि को दक्षिण दिशा में ही रखना चाहिए.
6-रसोईघर में सिंक की दिशा उत्तर-पूर्व होना चाहिए.
7-अगर आप रसोईघर में बैठ कर भोजन करते हों तो भोजन करते वक़्त आपका मुंह पूर्व या उत्तर की ओर रहे इस बात का ध्यान रखें.
8-रसोईघर में कभ भी अंधेरे में खाना नहीं बनाना चाहिए.इससे संतान पक्ष का कष्ट मिलता है.
घर में न रखे डूबती हुई नाव की तस्वीर
माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर में रखे कमल के बीज
ये है शिवलिंग को घर में रखने के ज़रूरी नियम